केरल: पैसों के विवाद में महिला की हत्या, ब्रेस्ट काटकर प्लास्टिक बैग में साथ ले गया आरोपी

केरल के इडुकी में एक 41 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। यहां हत्यारे ने महिला की हत्या करने के बाद उसका बायां स्तन काट अपने साथ लेते गया। यह सारी घटना पास में लगी एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी थोदुपुझ के रहने वाले 30 साल के गिरीश को गिरफ्तार किया है। घटना मंलवार शाम की बताई जा रही है। मृत महिला की पहचान अडिमली निवासी सलीना के रूप में हुई है। पुलिस को जांच
» Read more