दिल्ली में लगातार खून टपकते हुए अपनी कटी हुई कलाई लेकर थाने जा पहुंची महिला, मच गया हड़कंप

दिल्ली के एक थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला अपनी कटी हुई कलाई लेकर वहां जा पहुंची. उसके हाथ लगातार खून टपक रहा था. महिला ने पुलिसकर्मियों पर उसकी शिकायत दर्ज ना करने का आरोप भी लगाया. इस बात को लेकर महिला ने थाने में जमकर हंगामा किया. घटना पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाने की है. महिला जब अपनी कटी कलाई के साथ थाने पहुंची तो पुलिसवालों के होश उड़ गए. महिला का नाम सिमरन है. जिसने मकान मालिक पर उसके शोषण का आरोप लगाया. सिमरन का
» Read more