सीबीएसई कक्षा 12वीं में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक लाकर किया टॉप, जाने कहाँ कटा 1 नंबर
सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया। मेघना स्टेप बाई स्टेप स्कूल की स्टूडेंट हैं। उनका पास 12वीं में इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र और इंग्लिश विषय थे। उनका मात्र एक नंबर अंग्रेजी में कटा। वहीं दूसरे स्थान पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा रहीं। एसएजे स्कूल की अनुष्का ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर 7 बच्चों ने 497 अंक लाकर एक साथ कब्जा किया।
» Read more