ये है मशहूर अभिनेत्री का दर्द: बोलीं- 5 प्रोड्यूसर्स मुझे आपस में बांटना चाहते थे

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन ने कबूला कि वह कास्टिंग काउच की शिकार हुई थीं। श्रुति ने बताया कि कैसे एक प्रोड्यूसर उनके 4 अन्य प्रोड्यूसर्स के साथ समझौता करने को कहता था। श्रुति ने इन बातों का खुलासा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में किया। कॉन्क्लेव में ‘सेक्सिज्म इन सिनेमा: टाइम टू एंड पेट्रीआर्की’ के मुद्दे पर बहस हो रही थी। श्रुति हरीहरन ने इस विषय पर खुद के अनुभव को शेयर किया। श्रुति ने कहा कि, ‘फिल्मों में लड़कियों के किरदार को हमेशा समाज
» Read more