मुस्लिम धर्मगुरु का बयान- महिलाओं में नहीं होता पावभर दिमाग, ना चलाने दें गाड़ी

सऊदी अरब के एक प्रशासनिक अधिकारी (धार्मिक फतवा के प्रमुख) ने कहा है कि मुल्क में महिलाओं को ड्राइव करने की अनुमति नहीं दी चाहिए। तर्क है कि पुरुषों की तुलना में महिला में दिमाग एक चौथाई होता है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सऊदी अधिकारी कहते नजर आ रहे हैं, ‘आपने सही सुना। महिलाओं को ड्राइव नहीं करने देना चाहिए।’ शेख साद अल हाजरी ने ये बात एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जब दिमागी शक्ति की बात आती है तो एक
» Read more