दिल्ली- IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर संदिग्ध बैग में RDX मिला, सुरक्षा बढ़ाई गई

इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर RDX विस्फोटक से भरा संदिग्ध बैग मिला है. उसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. दरअसल रात को करीब एक बजे टर्मिनल-3 के गेट के पिलर नंबर-4 के पास सीआईएसएफ के कांस्टेबल वीके सिंह को एक काले रंग का लावारिस ट्रॉली बैग दिखा. उन्होंने तत्काल अपने शिफ्ट इंचार्ज को इसके बारे में सूचित किया. तुरंत ही उसकी ईवीडी चेकिंग हुई और उसमें आरडीएस होने के पॉजिटिव संकेत मिले. डॉग ‘गाइड’ ने भी उस बैग की चेंकिंग की. उस जांच में भी
» Read more