आर्क बिशप ने चिट्ठी में की दोबारा मोदी सरकार न बनने की दुआ, ईसाइयों से उपवास की अपील

दिल्ली के आर्क बिशप (कैथोलिक) ने एक पत्र जारी किया है, जिसको लेकर नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। आर्क बिशप अनिल काउटो ने यह पत्र देश के पादरियों के लिए जारी किया, जिसमें ईसाई समुदाय से नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा न बनने के लिए दुआ करने का आह्वान किया गया है। बिशप ने भारत की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को ‘अशांत’ करार दिया है। आर्क बिशप अनिल ने लिखा, ‘हमलोग अशांत राजनीतिक माहौल का गवाह बन रहे हैं। इसके कारण संविधान में उल्लिखित लोकतांत्रिक सिद्धांतों और देश के
» Read more