Video: आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में ग्वालियर स्टेशन के पास लगी आग, धूंधूं कर जल उठी बोगियाँ

दिल्ली से विशाखापटनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (22416) सोमवार को ग्वालियर के पास बिरला नगर स्टेशन के निकट अग्निकांड का शिकार हो गई। ट्रेन की दो एसी बोगियों बी-6 और बी-7 में आग लग गई। आग लगने के बाद बोगी धूंधूं करके जल उठीं। बाद में इस आग ने दो और बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा एसी से धुआं निकलने के बाद हुआ। हादसे के कारण यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे
» Read more