शोपियां गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 6 हुई, शिविर पर हमले का सरगना ढेर

सुरक्षा बलों ने आज जैश ए मोहम्मद के कमांडर मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में मार गिराया। उधर, शोपियां में रविवार रात हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। सेना के अनुसार एक विशेष सूचना के आधार पर उसकी एक छोटी टीम ने विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर अवंतीपुरा में हटवार इलाके को घेर लिया और एक घर पर ‘लक्षित हमला’ किया। इस अभियान में जैश ए मोहम्मद का आपरेशनल कमांडर वकास मारा गया जो जम्मू के सुंजवां सैन्य शिविर में
» Read more