कोर्ट में बोले लालू- हुजूर, होली तो जेल में मनेगी ही, पर इस बार थोड़ा बढ़िया जजमेंट लिखिएगा

चारा घोटाला से जुड़े दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। स्थानीय मीडिया के अनुसार लालू ने इस दौरान अपना पक्ष खुद रखा। लालू ने इस बार होली जेल में ही मनाने को लेकर अफसोस जताया और विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह से निवेदन किया कि वह फैसला थोड़ा जल्दी सुनाएं। लालू ने जज से कहा- ”हुजूर कब तक जजमेंट दीजिएगा, जल्दी जजमेंट कर दिया जाए। इस बार थोड़ा बढ़िया से
» Read more