कभी केजरीवाल का दिल जीतकर बने थे उनके सलाहकार, वीके जैन से AAP को अब लगा ‘जोर का झटका’

अनिरुद्ध घोषाल, मल्लिका जोशी। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के मामले में अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन ने अपने बयान से आप नेतृत्व को चौंका दिया है। वीके जैन केजरीवाल के पसंदीदा अफसरों में शामिल हैं, और 6 महीने से कमय समय से केजरीवाल के सलाहकार बने हैं। जब वी के जैन बतौर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ थे तो केजरीवाल उनके काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया। केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव अंशु
» Read more