यूपी: धरने पर बैठा मुस्लिम परिवार, कहा- भूखे सोते हैं बच्चे, रोटी दो या मौत, 4 हजार लेकर भी नहीं बनाया राशन कार्ड

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मुस्लिम परिवार दो जून की रोटी के लिए बेहाल है। गरीबी के कारण दो छोटे बच्चों सहित पूरे परिवार को भूखे पेट सोना पड़ता है। दौड़ लगाते-लगाते परिवार परेशान हो गया, मगर आज तक राशन कार्ड नहीं मिला। उल्टे राशन कार्ड बनवाने के बदले कोटेदार ने चार हजार रुपये घूस ले लिए। झांसी के डीएम ने मामले की जांच कराकर परिवार को राशन कार्ड देने की बात कही है। झांसी के इतवारीगंज निवासी नर्गिस अपने छोटे बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम
» Read more