विजय गोखले ने विदेश सचिव का कामकाज संभाला

वरिष्ठ राजनयिक विजय केशव गोखले ने सोमवार को विदेश सचिव के तौर पर कामकाज संभाल लिया। गोखले को चीन और पूर्वी एशिया मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। भारतीय विदेश सेवा के 1981 बैच के अधिकारी गोखले ने एस जयशंकर के स्थान पर विदेश सचिव का पद संभाला है और वे इस पद पर अगले दो वर्ष तक बने रहेंगे। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) थे। गोखले ने पिछले साल भारत और चीन की सेनाओं के बीच 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध को सुलझाने के
» Read more