बीजेपी सांसद का विवादस्पद बयान: आदिकाल से हो रहे हैं रेप, सरकार से पूछकर नहीं होतीं घटनाएं

हाल के दिनों में हरियाणा में हुए बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को लेकर बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने बहुत विवादस्पद बयान दिया है। सांसद का कहना है कि बलात्कार आदिकाल से होते आ रहे हैं और यह घटनाएं सरकार से पूछकर नहीं होती। निगरानी समिति की बैठक में शामिल होने कैथल पहुंचे राज कुमार सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “रेप की घटनाओं के पीछे देश में बढ़ती जनसख्या भी एक कारण है। रेप की घटनाएं आदिकाल से होती आ रही हैं। यह घटनाएं सरकार से पूछकर
» Read more