फिल्म को सेंसर ने किया खारिज तो बोले डायरेक्टर- बोर्ड में अधिकतर सदस्य वापमंथी-कांग्रेसी

सेंसर बोर्ड पर ‘आपातकाल’ पर आधारित एक फिल्म को हरी झंडी ना देने का आरोप लगा है। फिल्म के डायरेक्टर यदु विजयकृष्णन के मुताबिक उन्होंने ‘ट्वेंटी वन मंथ्स ऑफ हेल’ नाम की एक डॉक्युमेंट्री बनाई है। मलयालम भाषा में बनी इस डॉक्युमेंट्री को केरल स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC ने हरी झंडी देने से इंकार कर दिया है। फिल्मकार का कहना है कि यह फिल्म देश में लगे आपातकाल पर आधारित है, और यह उनकी समझ से परे है कि फिल्म को क्यों रोका गया है। यदु विजयकृष्णन
» Read more