अब ‘विजय’ भी पागल हो गया है- महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में BJP की जीत पर बोली शिवसेना

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में विजय के दावे पर केन्द्र में बीजेपी की सहयोगी शिवेसना ने पार्टी पर करारा हमला किया है। शिवसेना इन चुनावों में बीजेपी के विजय की तुलना एक व्यक्ति से की और कहा कि ‘विजय’ नाम का ये व्यक्ति पागल हो गया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे में संपादकीय में लिखा गया है कि, ‘विजय पागल हो गया है और लोगों ने विजय की पिटाई की पिटाई की है।’ बता दें कि मगलवार (10 अक्टूबर) को आए महाराष्ट्र ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी ने
» Read more