मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ताजमहल को लेकर शुरू से अलग नजरिया रहा

दुनिया के आठ अजूबों में से एक सातवें नंबर पर दर्ज ताजमहल का नाम उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन सूची से हट गया और किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई। सब कुछ इतना गुपचुप और सुनियोजित तरीके से हुआ कि न कोई बवाल मचा, न विरोध हुआ। मीडिया ने भी इसे इतनी ही सहजता से लिया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। दिलों की धड़कन के प्रतीक ताजमहल को इस तरह सियासत की नजरों से देखा जाएगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। जिस तरह प्यार करने वाले प्यार के
» Read more