बीएचयू: यहां लड़कियों को छेड़ना कहलाता है- ‘लंकेटिंग’
बनारस स्थित बीएचयू में छात्राओं के साथ छेड़खानी, कमेंट्स और उनपर गंदी टिप्पणियां कैम्पस लाइफ का हिस्सा बन चुकी है। कई छात्राओं ने इसे रोज की रुटीन का हिस्सा मान लिया है और वे इसे सहन करती हैं, नजरअंदाज करती हैं। कुछ मुखर लड़कियां इस अत्यातार के खिलाफ आवाज भी उठाती हैं। लेकिन बीएचयू कैंपस के आस-पास ये घटनाएं रोजाना की जिंदगी में शामिल हो चुकी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीएचयू कैंपस में लड़कियों की छेड़खानी के लिए शोहदों ने बकायदा एक टर्म बना लिया है
» Read more