टीवी एंकर से उसके जन्मदिन पर कहा- तू जल्दी मर, देश का कल्याण हो जाएगा, मिला ये जवाब

सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की भाषा और उनके आक्रोश को लेकर तमाम बहसें चलती रहती हैं। कभी दक्षिणपंथी ट्रोल्स को लेकर हंगामा मचता है तो कभी दूसरे खेमे के गाली-गलौज कर निशाने पर आ जाते हैं। मगर किसी को उसके जन्मदिन पर मरने की दुआ देना कहां तक जायज है? शुक्रवार (22 सितंबर) को जी न्यूज के एंकर रोहित सरदाना का जन्मदिन था। लोग उन्हें ट्विटर पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे कि विपिन स्वामी नाम के शख्स ने लिखा, ”तू जल्दी मर जा सरदाना। देश का कल्याण हो
» Read more