सृजन फर्जीवाड़े की पुलिस थाने में पांच एफआईआर और दर्ज

सैकड़ों करोड़ के सृजन घोटाले में इजाफा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले के पांच प्रखंडों के अधिकारियों ने 54 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े की थाना कोतवाली में पांच एफआईआर दर्ज कराई है। यह जिलाधीश आदेश तितमारे के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। हांलाकि, एसएसपी मनोज कुमार बताते हैं कि इन निकासी में कुछ रकम सरकारी खाते में जमा भी हुई है। जमा का स्रोत क्या है, यह जांच का मुद्दा है। लेकिन सरकारी खातों से बैंक के जरिए सृजन के खाते में धन बगैर किसी
» Read more