फिर बंद हुआ रेयान, 23 को होगा खोलने पर फैसला

कक्षा दो के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के दसवें दिन सोमवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल फिर खुला, लेकिन सिर्फ 18 फीसद बच्चे ही स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचे बच्चों में से अधिकतर डरे और सहमे हुए थे। उनके चेहरे पर भय साफ देखा जा सकता था। प्रद्युम्न की कक्षा के तो केवल छह बच्चे ही स्कूल आए। प्रशासन ने बच्चों की हालत को देखते हुए स्कूल को अगले शुक्रवार यानी 22 सितंबर तक फिर से बंद करने का निर्णय किया है। गुरुग्राम के मौलिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलस्वाल
» Read more