महिला लेखिका ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- गाली दे दो पर संघी मत कहो, इससे बड़ी बेइज्जती नहीं

महिला लेखिका प्रेरणा बख्शी अपने ट्वीट्स की वजह से ट्विटर पर छाईं हुईं हैं। उन्होंने ट्विटर पर तंग कर रहे ट्रोल्स को अपने तीखे ट्वीट से जवाब दिया है। प्रेरणा बख्शी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘डियर ट्रोल्स आप मुझे र…डी कहें, आपकी जितनी मर्जी हो उतना कहें। बस मुझे संघी कहकर ना पुकारें। इससे बड़ी बेइज्जती दुनिया में और कुछ नहीं है।’ प्रेरणा बख्शी ने रिप्लाई में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। जिसमें लिखा हैं, ‘आप मुझे वेश्या कहें, स्लट कहे या फूफड़ कहें। ये मेरे
» Read more