‘बेटियां स्कूल जाती हैं तो डरता हूं, पत्नी रोती हैं’, आजम खान के कथित हमले वाले बयान पर बोले अमर सिंह

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है, “मेरी नाबालिग बेटियां जब स्कूल जाती हैं, तो मुझे डर लगता है। पत्नी बुरी तरह रोती हैं।” मंगलवार (28 अगस्त) को उन्होंने ये बातें सपा नेता आजम खान के कथित हमले वाले बयान पर कहीं। बता दें कि पूर्व सपा नेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए दावा किया था आजम खान की ओर से उनकी बेटियों पर तेजाब से हमला कराने की बात कही गई थी। रास सांसद ने 24 अगस्त को इस बाबत फेसबुक पर एक वीडियो
» Read more