यहाँ श्रद्धालुओं द्वारा किए गए रक्तदान से होता है देवी काली का अभिषेक, मंदिर ने की रक्तदान की अपील

केरल के एक मंदिर में इन दिनों एक अनोखा नोटिस चस्पा किया गया है। श्रद्धालुओं से इसमें रक्तदान करने के लिए अपील की गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि लोगों द्वारा दान किया गया रक्त देवी काली पर चढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा। यह मामला तिरुवनंतपुरम जिले के विथुरा गांव का है। यहां पर देवीयोदु श्रीविदुआरी वैद्यनाथ नाम का मंदिर है। मंदिर में यह नोटिस कालीयुत्तू महोत्सवम के मद्देनजर लगाया गया है। यह महोत्सव कुल 14 दिनों तक चलता है। नोटिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दूसरे दिन
» Read more