चश्मदीदों की आंखों देखी: चांदनी चौक में तेजी से फैली आग, एसी के धमाकों ने बढ़ाई दहशत; भयावह मंजर देख दहले लोग,

दुकान में साड़ी तय कर रहा था, तभी कुछ गिरने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो इमारत आग की जद में थी और छत भी भरभराकर ढहने लगी थी। जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पलभर में आग तेजी से फैल गई।’ ये भयावह मंजर बयां करते हुए दुकानदार दीपक शर्मा की आंखें नम हो गईं। चांदनी चौक अग्निकांड में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग कटरा की दुकानों तक फैल गई। अभी आग पूरी तरह से बुझी
» Read more