Chess Olympiad : भारतीय पुरुष टीम जीती, महिला टीम को मिली हार
चेन्नई: भारतीय पुरुष टीम ने जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में आठवें दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य को हरा दिया जबकि महिला टीम को हंगरी से शिकस्त झेलनी पड़ी. ओपन वर्ग में भारत के अनुभवी खिलाड़ी के शसीकिरण ने सफेद मोहरों से खेलते हुए जिरी स्टोसेक को 36 चालों में हरा दिया. बी अबिधान ने काले मोहरों से खेलते से खेलते हुए जेबीनेक हरासेक से 17 चालों में अंक बांटे. वहीं, पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने डेविड नवारा से 30 चालों में ड्रॉ खेला. विदित संतोष गुजराती ने भी 67 चालों के बाद विक्टर लेज्निका से ड्रॉ खेला. इस जीत के साथ ही भारत ने 15वीं सीड चेक गणराज्य के विजय अभियान को थाम दिया.
के शसीकिरण की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम ने 43वें शतरंज ओलंपियाड मेंचेक गणराज्य को 2.5-1.5 से हराया. जबकि महिला टीम को हंगरी ने 3-1 से हरा दिया. भारत ने पी हरिकृष्णा को आराम दिया था. भारतीय पुरुष टीम अब संयुक्त तीसरे स्थान पर है.