Chess Olympiad: 9वें दौर में भारतीय पुरुष टीम हारी, महिला टीम ने खेला ड्रॉ
चेन्नई: जॉर्जिया में खेले जा रहे 43वें विश्व शतरंज ओलम्पियाड में पांचवीं सीड भारतीय पुरुष टीम को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को नौवें दौर में आठवें वरीय आर्मेनिया ने 2.5-1.5 के अंतर से हरा दिया. भारतीय महिला टीम हालांकि इटली को 2-2 से ड्रॉ पर रोकने में कामयाब रही. भारतीय पुरुष टीम ने अर्मेनिया के खिलाफ तीन ड्रॉ मैच खेले जबकि एक मैच में उसे हार मिली. इस हार के साथ उसके पदक जीतने की संभावनाएं कम हो गई हैं.
विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्णा और बी अधिबान ने अपनी बाजियां ड्रा खेली लेकिन ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण की हार के साथ भारत ने मुकाबला 1.5-2.5 से गंवा दिया. सफेद मोहरों से खेलते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथ आनंद ने लेवोन अरोनियन को 31 चाल में ड्रॉ पर रोक दिया. वहीं पी. हरिकृष्णा ने काले मोहरों से खेलते हुए गेब्रिएल सार्जिसियान से 25 चालों में बाजी ड्रॉ करा ली. इसी तरह बी. अधिबान ने रांट मेलकुमयान के साथ ड्रॉ खेला. चौथे बोर्ड पर के. शशीकरण, एम. मात्रीरोसयान से मात खा गए.