EPF पर मिल सकता है बेहतर रिटर्न, EPFO समिति ने दिया निवेश का ये सुझाव

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समूह ने शेयरों में 5 से 10 साल की लंबी अवधि के लिए निवेश का सुझाव दिया है. एक सूत्र ने बताया कि समिति का मानना है कि इससे ईपीएफओ के छह करोड़ अंशधारकों को बेहतर रिटर्न मिल सकेगा. ईपीएफओ द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट उसके सलाहकार निकाय वित्त एवं निवेश समिति (एफआईसी) के एजेंडा में थी. यह बैठक 19 सितंबर को हुई थी.

सूत्र ने बताया कि रिपोर्ट पर चर्चा अगली बैठक के लिए टाल दी गई, जो अक्‍टूबर के पहले पखवाड़े में होगी. सूत्रों ने बताया कि समिति ने सुझाव दिया है कि ईपीएफओ को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में 5 से 10 साल की अवधि के लिए निवेश करना चाहिए, जिससे बेहतर रिटर्न मिल सके. इस पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख ईपीएफओ के वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी हैं. समिति के सदस्यों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के सीईओ भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *