ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का उद्घाटन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को बालासोर में फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के साथ बालासोर व आसपास के इलाकों का लंबे समय का सपना सच हुआ है। उड़िया के दिग्गज कवि व उपन्यासकार फकीर मोहन सेनापति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मेडिकल कॉलेज की 100 एमबीबीएस सीटों के लिए 2018-19 अकादमिक सत्र के लिए दाखिला पहले ही शुरू हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में उन्नत करने के लिए कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा में बालासोर, बारिपदा, बलांगीर, कोरापुट व पुरी में पांच मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है और 558.6 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है। मंत्री ने कहा कि ओडिशा के भद्रक, जाजपुर व धेंकनाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। चौबे ने राज्य सरकार से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।उन्होंने मुख्यमंत्री से आयुष्मान भारत योजना को ओडिशा में क्रियान्वित करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को खारिज कर अपने धन से बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना क्रियान्वित कर रही है। इस मौके पर ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना, उद्योग मंत्री अनंत दास व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।