रिहाइशी बताकर सैकड़ों लोगों को बेच डाली हिंडन नदी की जमीन: पूछताछ में हुआ नया खुलासा
मीडीया में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भूतपूर्व सीईओ पीसी गुप्ता से पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. ये भी चौकानें वाला खुलासा हुआ कि पीसी गुप्ता ने सीईओ रहने के दौरान हिंडन नदी की जमीन भी बेच दी थी। रिमांड में पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है। नोएडा पुलिस प्राधिकरण से नदी से जुड़े दस्तावेज निकलवा रही है।
ग्रेटर नोएडा के तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता ने डूब क्षेत्र की जमीन को रिहाइशी बताकर सैकड़ों लोगों को बेच दिया। इसके लिए कुछ ऐसे लोगों को विश्वास में लिया गया, जिन्होंने पीसी गुप्ता की काली कमाई को अपने नाम किया। ऐसे एक दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जिनके नाम पर प्लॉट लिए गए और कई संपत्तियां इनके नाम खरीदी गईं।
पीसी गुप्ता यमुना प्राधिकरण से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ था। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि उसके कार्यकाल में सबसे अधिक गड़बड़ियां ग्रेटर नोएडा में हुई हैं। यहां बिसरख से लेकर कई गांवों के जमीन में फर्जीवाड़ा किया गया है। इसमें ग्रेनो प्राधिकरण के कर्मचारी, कई प्रॉपर्टी डीलर व स्थानीय लोग शामिल थे।
पुलिस रिमांड के दौरान पीसी गुप्ता से लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह लग रहा है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में गड़बड़ियां की हैं। पुलिस ने हिंडन से जुड़े दस्तावेज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मंगाए हैं।