IBPS CWE RRB VI Result 2017: स्केल 1 ऑफिसर्स प्रीलिम परीक्षा के परिणाम जल्द, जानें कब और कैसे चेक करें रिजल्ट

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) स्केल 1 के प्रीलिम्स रिजल्ट्स की घोषणा जल्द ही कर सकता है। खबरों के मुताबिक रीजनल रूरल बैंक्स (आरआरबी VI ) के लिए स्केल 1 ऑफिसर्स की प्रीलिम परीक्षा के नतीजों की घोषणा, अगले महीने अक्टूबर 2017 में हो सकती है। बता दें जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होंगे वो आगे मेन परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे और इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की जाएगी। IBPS CWE RRB VI ऑफिसर स्केल 1 के लिए परीक्षा 9 और 10 सितंबर, 2017 को आयोजित की गई थीं। नोटिफिकेशन जारी कर आईबीपीएस ने लगभग 15,000 वैकेंसी की घोषणा की थी। चलिए जानते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। होम पेज पर आपको एक लिंक नजर आएगास, जिसके जरिए आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

लिंक का टाईटल इस प्रकार होगा- ‘ऑनलाइन प्रीलिम्नरी एग्जाम स्टेटस फॉर सीड्ब्लूई आरआरबी ऑफिसर स्केल 1’. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया वेबपेज खुलेगा। नए वेबपेज पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन डीटेल्स डालनी होंगी। आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड फिल करके सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। सब्मिट करते ही आपका लॉग इन खुल जाएगा और आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे। अपनी जरूरत के मुताबिक नतीजों का प्रिंटआउट निकाल लें। बता दें प्रीलिम में क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी मेन परीक्षा देंगे। मेन परीक्षा आगामी 5 नवंबर, 2017 को होगी। वहीं मेन परीक्षा के नतीजे भी नवंबर महीने में घोषित किए जा सकते हैं। इंटरव्यू के बाद फाईनल प्रोविजनल अलॉटमेंट की प्रक्रिया जनवरी, 2018 में पूरी हो सकती है। अभ्यर्थियों को हमारी सलाह है कि वह नियमित रूप से आईबीपीएस की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि उन्हें लेटेस्ट अप्डेट्स मिलते रहें। बता दें देशभर में आईबीपीएस ही विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इनमें आरआरबी ऑफिसर स्केल I, II और III, आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट, क्लर्क, प्रोबेशनल ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी की परीक्षाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *