IND vs SA: केपटाउन टेस्‍ट में हार से सौरव गांगुली हैरान, इन्‍हें ठहराया जिम्‍मेदार

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत करने के बाद भी 72 रनों से महत्वपूर्ण मैच हार गई। इस हार से करोड़ों भारतीय सहित पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हैरान हैं। केपटाउन में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद उन्होंने खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए हैं। सर्कल ऑफ क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और अजिक्य रहाणे की जगह शिखर धवन और रोहित शर्मा के चयन पर नाराजगी जाहिर की है।

रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, ‘विदेश में रोहित शर्मा और शिखर धवन का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। यह इतिहास है। विदेश में उनके प्रदर्शन में चूना और पनीर जैसा अंतर है। इसलिए पिछले कुछ सालों में विदेश में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करना चाहिए था। पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘कप्तान विराट कोहली ने रोहित और धवन पर अधिक भरोसा दिखाया है। अब अत्यधिक संभावना नहीं है कि उन्हें दूसरा मौका दिया जाना चाहिए। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पहले टेस्ट में नाकाम साबित हुआ है।’

बता दें कि इस दौरान सौरव गांगुली ने विराट कोहली के उस बयान का भी ज्रिक किया जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के चयन पर कहा था, ‘पिछले कुछ मैचों में उनके (रोहित) प्रदर्शन और रिकॉर्ड को देखते हुए टीम में चयन किया गया है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी में रोहित का प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।’ यहां बता दें कि प्लेइंग इलेवन में रहाणे का चयन ना होने पर तब दक्षिणी अफ्रीकी टीम के कप्तान ने भी स्वीकारा था कि उनका चयन ना होने से वो आश्चर्य में थे। उन्होंने तब कहा था, ‘हां हम आश्चर्य में थे। हमने नहीं सोचा था कि जसप्रीत बुमराह और रोहिता शर्मा खेलेंगे।’

गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *