IND vs WI: 4 अक्टूबर से पहला मैच राजकोट में, 35 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है वेस्टइंडीज,

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो दिन बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच गुरुवार (4 अक्टूबर) से राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम एक महीने के अंतराल के बाद फिर से टेस्ट सीरीज में उतरने वाली है. वह अगस्त-सितंबर में खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 1-4 से हार गई थी.

यह भारत और विंडीज के बीच 23वीं टेस्ट सीरीज होगी. इनमें से 12 टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने जीते हैं. जबकि, 8 सीरीज भारत के नाम रही हैं. दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं. दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948-49 में खेली गई थी. तब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. मेजबान वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 94 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से वेस्टइंडीज ने 30 और भारत ने 18 मैच जीते हैं. भारत से ज्यादा मैच और ज्यादा सीरीज जीतने के बावजूद विंडीज का पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उसने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 1983 में जीती थी. तब छह मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से विंडीज के नाम रही थी. वैसे, 1983 के बाद भी विंडीज ने भारत को तीन टेस्ट सीरीज में हराया है, लेकिन इन तीनों सीरीज में वह खुद मेजबान था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *