IPL 2019: कप्तान धोनी को लेकर CSK के कोच फ्लेमिंग का खुलासा

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. फ्लेमिंग ने यहां टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘धोनी ने पिछले साल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. वह पिछले 10 महीने से शानदार फॉर्म में है. हमारे पास केदार जाधव के रूप में भी उम्दा बल्लेबाज है. हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो आप अपने अच्छे और बुरे पहलू का आकलन कर पाते हैं. हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं, लिहाजा फर्क मानसिकता, टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का ही है.’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिदी चोट के कारण लीग के 12वें संस्करण से बाहर हो गए. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एनगिदी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. एनगिदी को अब चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है और फिर इसके बाद वह रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने कहा, “लुंगी ने श्रीलंका के खिलाफ न्यूलैंड्स में आखिरी वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय असुविधा महसूस की थी और फिर उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दिया था. बाद में उनके मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला है, जिससे अब उन्हें चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है.”

22 वर्षीय एनगिदी ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए सात मैचों में 11 विकेट हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *