दिल्ली के इंदिरा गांधी गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फायरिंग से मच गया हड़कंप

दिल्ली के इंदिरा गांधी गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फायरिंग से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

16 अगस्त यानि गुरुवार को रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि एयरपोर्ट पर सीआईएसफ के चेक पोस्ट पर कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस को लगा कि आतंकी हमला हुआ है. फौरन पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. पता चला कि फायरिंग तो हुई थी लेकिन यह कोई आतंकी हमला नहीं था.

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार  एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक संगम विहार का रहने वाला शंकर नाम का एक लड़का एक टैक्सी कार में यात्री के तौर पर बैठा था. टैक्सी अनिल कुमार नाम का शख्स चला रहा था. जैसे ही टैक्सी को सीआईएसएफ चेक पोस्ट पर रोका गया, टैक्सी ड्राइवर उतरने लगा लेकिन टैक्सी में बैठे शंकर ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को भगाने की कोशिश की. जब जवानों ने उसे रोका तो वह मारपीट करने लगा. उपद्रव देखकर सीआईएसएफ के जवानों ने दो राउंड फायरिंग कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *