ITBP में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती: अधिकतम सैलरी 69100 रुपये, 10वीं पास के लिए भी मौका
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सिपाही पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आगामी 14 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च 2018 तक चलेगी। भर्तियां कुल 134 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर होनी है। तो चलिए जानते हैं इस पद पर आवेदन करने के लिए किन महत्वपूर्ण योग्यताओं का होना अनिवार्य है। सबसे पहले जानते हैं शैक्षणिक योग्यता। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है। उसके पास छोटे, मध्यम और भारी वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। इसके अलावा दो साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 21 से 27 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां देशभर की अलग-अलग लोकेशन्स के लिए की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 21700-69100 रुपये होगा। 134 में से जनरल श्रेणी के 47 पदों पर भर्ती होगी। वहीं SC के 68, ST के 05 और OBC के 14 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
आवेदन करने के लिए जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। SC/ST और एक्स-सर्विसमेन श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस से छूट मिलेगी। फीस आप ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन आप www.recruitment.itbpolice.nic.in पर 14.02.2018 से 15.03.2018 तक कर सकेंगे।