8वीं पास वालों के लिए कोलकाता पुलिस में भर्ती का बढ़िया मौका, 11500 रुपये होगी सैलरी

श्चिम बंगाल में पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका आपको मिल रहा है। कोलकाता पुलिल नई भर्ती करने जा रही है। गवर्मेंट ऑफ वेस्ट बंगाल ऑफिस ऑफ द कमिश्नर ऑफ पुलिस, कोलकाता ने 30 अगस्त को नई भर्तियां होने का नोटिफिकेशन जारी किया था। कोलकाता पुलिस 300 ड्राइवर की भर्ती करने जा रही है। भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ही होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2017 है। तो आइए आपको बताते हैं इस नौकरी के लिए आवेदन करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार वैलिड लाइसेंस धारक भी होना चाहिए। पद के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जॉब लोकेशन कोलकाता ही होगी। ड्राइवर पद के लिए 300 लोगों की भर्ती होनी है। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 11500 प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा। इसके अलावा मेडिकल टेस्ट और कैरेक्टर वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। आइए अब आपको बताते हैं कि इस नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें। आवेदन के लिए ऐप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ उम्र, पता, शैक्षणिक योग्यता और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्डेट कॉपी जमा करानी होगी। यह सभी दस्तावेज जोनल ऑफिस में 7 सितंबर से पहले जमा कराने होंगे। फॉर्म आप कोलकाता पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.kolkatapolice.gov.in से हासिल कर सकते हैं। 300 पदों पर भर्ती विभिन्न जोन के लिए होगी, इसलिए ध्यान रहे कि आप सिर्फ किसी एक जोन के लिए आवेदन करें। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए देखें भर्ती का नोटिफिकेशन यहां- http://kolkatapolice.gov.in/images/Notice%20and%20Application%20Driver.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *