मध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार को कल शाम पांच बजे तक करना होगा में शक्ति परीक्षण. सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि कल शाम पांच बजे तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। अदालत ने फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कराने को कहा। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सत्यमेव जयते। यह अल्पमत की सरकार का फ्लोर टेस्ट के बाद अंत हो जाएगा।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन. पी. त्रिपाठी को बागी विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करने का या उन्हें ‘बंधक’ बनाने के भय को दूर करने के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने का गुरुवार को सुझाव दिया। अध्यक्ष ने शीर्ष अदालत के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की एक पीठ ने कहा कि बागी विधायक अपनी मर्जी से गए हैं या नहीं यह सुनिश्चित करने का वह इंतजाम कर सकते हैं।