गुजरात: फिशरीज डिपार्टमेंट मिलने पर मंत्री खफा, कहा- क्या समुद्र किनारे जाकर मछली पकड़ूं?

गुजरात में विजय रुपानी सरकार की मुश्किलें बरकरार हैं। यहां पर मत्स्य पालन विभाग (फिशरीज डिपार्टमेंट) के मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी अपने पोर्टफोलियो से नाखुश हैं। उन्होंने इस बात को लेकर अपनी और अपने समुदाय की नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है, “यह विधायक के तौर पर मेरा पांचवां कार्यकाल है। तीसरी बार मुझे यह विभाग संभालने के लिए दिया गया है। क्या मैं समुद्र किनारे जाकर बैठूं और मछली पकड़ूं?” आपको बता दें कि सोलंकी को तीसरी बार मस्त्य पालन विभाग की कमान सौंपी गई है। राज्य के डिप्टी
» Read more