नाना पाटेकर की पर्दे पर दमदार वापसी, अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार को अपनी मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ का पहला लुक साझा किया। इसमें अभिनेता नाना पाटेकर एक आम आदमी के रूप में तूफानी रात में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। सतीश राजवाड़े निर्देशित इस फिल्म में सुमीत राघवन और इरावती हर्षे भी हैं। अजय ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “और यह रहा..हमारी मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ का पहला लुक..नाना पाटेकर, सतीश राजवाड़े, सुमीत राघवन, इरावती हर्षे, सुधांशु वत्स।” अजय ने एक बयान में कहा, “इतने सालों में मुझे जो प्यार और समर्थन मिला
» Read more