गगनचुंबी इमारतों पर सुपरमैन जैसे करता था स्टंट, प्रेमिका को प्रपोज करने के चक्कर में 62वीं मंजिल से गिर कर मरा

चीन में 62 मंजिला इमारत पर स्टंट करने के दौरान एक शख्स की गिर कर जान चली गई। वू यॉन्गनिंग (26) स्टंट्स के कारण यहां चाइनीज सुपरमैन कहलाया जाता था। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर वह किसी स्टार से कम नहीं था। गगनचुंबी इमारतों की छतों पर चढ़ना और वहां कलाकारी दिखाना उसकी आदत में शुमार था। खास बात है कि वह ये सारे स्टंट्स बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के करने में माहिर था। वू सोशल मीडिया पर अपने स्टंट्स के फोटो पोस्ट करता था, जिसे भारी संख्या में
» Read more