विज्ञान मंत्रालय के सफर का अनुमान-आज और कल बिगड़ी रहेगी हवा, जहरीले बारीक कण और बढ़ेंगे
दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से धुंध और धुएं की चादर सी बिछी हुई है। सप्ताहांत कम तापमान और लगभग न के बराबर हवा के कारण रविवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और धुधंलका छाया रहा। इतवार को शहर की वायु गुणवत्ता हवा का सूचकांक दिल्ली में अधिकतम 500 में से 365 रहा। इसे बहुत ख्रराब की श्रेणी में माना जाएगा। कुल मिलाकर शनिवार के मुकाबले को रविवार को जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल भरा रहा। हालांकि शनिवार को सूचकांक 331 पर था, जो बेहद खराब की श्रेणी
» Read more