ये हैं सुख-समृद्धि के प्रतीक, घर में लाते हैं खुशियां, जानें कौन थे लाफिंग बुद्धा

पौराणिक मान्यताओं अनुसार महात्मा बुद्ध को एक अध्यात्मिक रुप में जानते हैं। बौद्ध ने अन्याय के खिलाफ रहकर शांति का जीवन अपनाया था। यहां आज हम महात्मा बौद्ध की नहीं लाफिंग बुद्धा की बात करने जा रहे हैं, कई लोग अपना घर से सजाते समय और वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा रखना शुभ मानते हैं। आपको यदि कोई कंफ्यूजन इस बात को लेकर है कि महात्मा बुद्ध और लाफिंग बुद्धा एक थे तो ये बिल्कुल गलत है। उनका महात्मा बुद्ध से कोई रिश्ता नहीं था। माना जाता है कि बुद्ध
» Read more