सुबह नींद से उठने पर क्यों आती है मुंह से बदबू? कोई बीमारी तो नहीं है इसका कारण

सुबह उठने पर मुंह से आने वाली बदबू के क्या कारण हो सकते हैं? क्या रात में ब्रश नहीं किया इसलिए आती है ये बदबू? अगर आप भी सुबह नींद से उठने पर आने वाली बदबू को लेकर यही सोचते हैं तो जान लें कि रात में ब्रश न करना मुंह से बदबू आने का कारण नहीं होता बल्कि यह किसी और वजह से होता है। यूं तो मुंह से बदबू आने का कारण पेट की खराबी होता है लेकिन सुबह सोकर उठने के बाद मुंह से जो बदबू आती
» Read more