महाभारत में कृष्ण बनकर भारतीयों के दिल में बनाई थी जगह, आज घर चलाने के लिए यह करते हैं नीतीश भारद्वाज
जब भी हम ‘महाभारत’ की बात करते हैं तो जहन में टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में ‘कृष्णा’ की भूमिका अदा करने वाले नीतीश भारद्वाज का चेहर उभर आता है। एक्टर नीतीश भारद्वाज ने 90 के दशक में बीआर चोपड़ा की टीवी सीरीज महाभारत में कृष्णा को ऐसे पर्दे पर उतारा कि लोग सच में उन्हें कृष्ण मानने लगे थे। कृष्ण की शरारतें और उनकी अपार लीलाओं को अपने अंदज में पेश कर नीतीश ने एक मिसाल पेश की और दूसरे कलाकारों के लिए एक उस छवि में फिट बैठने के लिए
» Read more