मॉडल का दावा, स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से था ‘सीक्रेट रिलेशन’, कहा- सेक्स के लिए करते थे मेरा इस्तेमाल

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज को धोखा देने का आरोप लगा है। ये आरोप रियलटी टीवी स्टार और मॉडल नताशा रोड्रिग्ज ने लगाया है। ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के मुताबिक नताशा का कहना है कि रोनाल्डो उन्हें पिछले दो सालों से सीक्रेटली मैसेज कर रहे थे। इसके साथ ही नताशा ने यह भी दावा किया है कि अपनी पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज से मिलने के कुछ महीनों बाद भी रोनाल्डो ने उसके साथ मार्च में रात बिताई थी और इस बात की सीक्रेट रखने को कहा था।
» Read more