बॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाला मशहूर ट्रेन इंजन पटरी से उतरा, ब्रेक जाम होने पर कूद गए ड्राइवर

52 साल पुराना भाप का ऐतिहासिक ट्रेन इंजन ‘अकबर’ आज हादसे का शिकार हो गयी। लीवर जाम होने की वजह से ट्रेन का इंजन रेवाड़ी में पटरी से उतर गया। लीवर जाम होने के बाद 2 ड्राइवरों ने इंजन से कूदकर अपनी जान बचाई। बिना ड्राइवर के इंजन 2 किलोमीटर तक चलता रहा और आखिर में रेवीड़ी के पास पटरी से उतर गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि ‘अकबर’ इंजन का बॉलीवुड से बहुत पुराना नाता रहा है।
» Read more