फिर उभरी AAP की फूट, न्यूज क्लिपिंग शेयर कर बोले विश्वास- सरकार नहीं सरोकारों से मतलब
आम आदमी पार्टी (आप) की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही हैं। पार्टी में कलह जारी है। पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने शुक्रवार (03 नवंबर) को एक न्यूज क्लिप शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें सरकार नहीं सरोकारों से मतलब है। कुमार विश्वास ने फेसबुक पर लिखा है, “शुक्रिया,,वैसे भी मुझे सरकारों का नहीं,सरोकारों का बुलावा पसन्द है।” इसके साथ ही उन्होंने उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष माजिर देवबंदी के आरोपों वाली खबर की क्लिपिंग भी शेयर की है, जिसमें देवबंदी ने
» Read more