करने वाले थे शहीदों के लिए राहत का ऐलान, योगी के भाषण से दो पैरे गायब, जांच में जुटे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण से दो पैरे गायब होने की वजह से वह 21 अक्टूबर (पुलिस शहीद दिवस) के दिन शहीदों के लिए राहत का ऐलान नहीं कर सके। सीएम ऑफिस ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर वह दो पैरे योगी आदित्यनाथ के भाषण से डिलीट कैसे हो गए। भाषण से जो दो पैरे डिलीट हुए हैं, उनमें पुलिस बल के भत्तों में वृद्धि और शहीदों के लिए राहत
» Read more