जापान में शिंजो आबे शानदार जीत की ओर अग्रसर
जापान के मध्यावधि चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मध्यावधि चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री शिंजो आबे को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और उत्तर कोरिया पर उनके पहले से कड़े रूख को मजबूत करने में मदद मिल सकती है। निजी प्रसारक टीबीएएस के अनुमान के अनुसार आबे के कंजरवेटिव गठबंधन को संसद की 465 सीटों में से 311 सीटें मिल रही हैं। जापानी दैनिक ‘योमिउरी’ की वेबसाइट पर दी गई खबर में कहा गया है कि
» Read more